जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को वसुंधरा राजे के गृह जिले धौलपुर में रोड शो करके पार्टी की ताकत दिखाएंगे। आचार सहिंता लगने के बाद राहुल का ये पहला प्रदेश दौरा रहेगा। वे 9 और 10 अक्टूबर को राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे। रोड-शो धौलपुर से शुरू होगा जो महुआ के पास खत्म होगा। वहीं एक होटल में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। अगले ही दिन 10 अक्टूबर को राहुल बीकानेर में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के छह अक्टूबर को अजमेर की सभा के बाद राहुल गांधी का राजस्थान दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी पूर्वी राजस्थान में रोड शो के माध्यम से एक तीर से दो निशाने करेंगे। पहला सीएम वसुंधरा राजे के गृह जिले में सेंध लगाने के साथ ही दूसरा बसपा के वोट बैंक में पार्टी को मजबूती देंगे। जानकारों की मानें तो राहुल का रोड शो तीन जिलों की 16 सीटों पर प्रभाव डाल सकता है। इसमें से करीब 10 सीटों पर बसपा का वोट बैंक ठीक-ठाक है।
राहुल का पूर्वी राजस्थान में करीब 150 किमी लंबा रोड-शो करना बड़ा कदम माना जा रहा है। राहुल का यह तीसरा चुनावी दौरा होगा। जयपुर में रोड शो के बाद हाल ही डूंगरपुर के सागवाड़ा में रैली कर चुके हैं। कांग्रेस वैसे पूर्वी राजस्थान को इस बार अपने लिए मजबूत मानकर चल रही है। रोड शो इसलिए अहम है कि मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से पहले इनकार कर दिया है।