बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम दोनों ही विधानसभा सीटों से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेता गोपाल गहलोत ने कहा है कि भाग्य से चुनाव आयोग ने मुझे चुनाव निशान ‘कैंची’ दिया है, इस ‘कैंची’ से मैं पैराशूटर की डोरी काट दूंगा।
गहलोत ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वे पैराशूटर की डोरी को काट देंगे, लेकिन अब बीकानेर की इसी पूर्व विधानसभा सीट पर उन्होंने पैराशूटर प्रत्याशी उतार दिया है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने जिस पैराशूटर प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को टिकट दिया है। झंवर इससे पहले कोलायत में भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उसके बाद वे वापस वहां गए ही नहीं। इस मामले में इनका पुराना रिकार्ड खराब है।
गहलोत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी को जनता ने देख लिया है। वे चुनाव जीतने के बाद विदेश चली जाती है। उन्हें इस शहर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कोई चिंता नहीं है। गहलोत ने कहा कि मैं पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा, जो हार गया, लेकिन पिछले पांच साल से क्षेत्र के लोगों के बीच सक्रिय हूं। 35 दिन तक आंदोलन चलाया, लेकिन झूठा मुकदमा मेरे गले पड़ा।
कार्यकर्ताओं के साथ बनेगी रणनीति
गहलोत ने सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में 23 नवम्बर को सुबह दस बजे अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया है।
शाह आ रहे हैं, गहलोत होंगे बीजेपी में शामिल? जानिये क्या है सच्चाई…
नोखा की राजनीति : न हारूंगी और न ही हटूंगी, बेनीवाल को बनवाऊंगी मुख्यमंत्री : इंदु
बीकानेर : चुनावी समर से हट गए ये 17 प्रत्याशी, अब हुई तस्वीर साफ
…इसलिए बीकानेर नहीं आएंगे मोदी, क्योंकि वे ‘संकटग्रस्त’ सीटों…
कल्लाजी, …इनकी अनदेखी मत करना, नहीं तो वही घोड़े हैं और वही मैदान : किराड़ू, देखें वीडियो
गहलोत ने दो सीटों से ठोकी ताल, बोले- साला-बहनोई भगाओ, बीकानेर बचाओ…, देखें वीडियो