Sunday, November 17, 2024
Hometrendingछात्र की पिटाई से मौत के मामले में बीकानेर में भी विरोध...

छात्र की पिटाई से मौत के मामले में बीकानेर में भी विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जालोर जिले के सुराणा गांव में हुए दलित छात्र इंद्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर मंगलवार को डॉ अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) बीकानेर ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शन के दौरान अजाक के जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम मेघवाल ने कहा कि जालोर जिले के सुराणा गांव में एक मासूम दलित छात्र को स्कूल में मटके से पानी पीने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी जान चली गई। अजाक के प्रवक्ता मदन मेघवाल ने कहा कि बच्चे के मटके से पानी पीने मात्र से शिक्षक छैल सिंह ने भेदभाव करते हुए उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ती गई और 23 दिन बाद बच्चे की अहमदाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। अजाक ने ज्ञापन में आरोपी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा पीडि़त परिजनों को आर्थिक मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular