Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर जोन के ओझा और बिश्‍नोई सीआई पद पर पदोन्‍नत

बीकानेर जोन के ओझा और बिश्‍नोई सीआई पद पर पदोन्‍नत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुलिस निरीक्षक (इंटेलीजेंस) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिये वर्ष 2016-17 की रिक्तियां के विरुद्ध योग्यात्मक परीक्षा में सफल एवं योग्य घोषित उपनिरीक्षक पद के अधिकारियों को पीसीसी के लिए चयन किया गया था। पीसीसी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर छह अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। इसमें बीकानेर जोन से राजेन्द्र प्रसाद ओझा व गंगाबिशन बिश्नोई को सीआईडी सीआई पद पर पदोन्नति दी गई है।

इनके अलावा उदयपुर जोन से भावना परमार, जोन जयपुर देहात से मनोज कुमार सोनी, वि.शा. जयपुर से वासुदेव सिंह, बी.आई जैसलमेर से मनोहरलाल की पदोन्नति हुई है। आपको बता दें कि यह इंटेलीजेंस प्रशिक्षण जयपुर स्थित पीसीसी अकादमी में 21 अक्टूबर 2019 से 7 जनवरी 2020 तक आयोजित हुआ।

…इसलिए टिड्डी का टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक बिहारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular