Monday, May 20, 2024
Hometrendingजागरूक बालिका, समृद्ध प्रदेश : डॉ. प्रीति

जागरूक बालिका, समृद्ध प्रदेश : डॉ. प्रीति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के गाँव बेनीसर में श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट व आयु मंत्रा आयुर्वेद की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और स्वच्‍छता के जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रा.उ.मा. विद्यालय में सरस्वती पूजन स्थानीय सरपंच पार्वती गोदारा, जिज्ञासु, गोपाल व सरस्वती वंदना बालिकाओं की ओर से की गई।

Dr Priti Gupta
Dr Priti Gupta

उक्त कार्यक्रम में बोलते हुए आयु मंत्रा आयुर्वेद की वरिस्ठ आयुर्वेदाचार्य व ट्रस्ट अद्यक्षा डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा कि लड़कियों के उज्‍जवल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाना अतिआवश्यक है। लड़कियों के प्रति भेदभाव के खिलाफ अभियान व साथ ही बेटियों के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने की अति आवश्यकता है, इसलिए ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है। शाला प्रधानाध्यापिका उर्मिला पूनिया ने अपने संबोधन में ट्रस्ट परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बालिकाओं में उत्साह का संचार करते है और शिक्षा के प्रति रुचि और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार द्वारा डॉ प्रीति, दिनेश राठी, रजनी कालरा, मोहिनी गुप्ता, शैला गुप्ता द्वारा उपस्थित लगभग 298 बच्चों को गरम स्वेटर व गरम टोपी का वितरण किया गया। साथ ही आयु मंत्रा आयुर्वेद द्वारा 75 बच्चियों को च्‍यवनप्राश का वितरण किया गया व डॉ गुप्ता द्वारा उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया व उपस्थित जनों को स्वाइन फ्लू निरोधी काढ़ा पिलाया व उसकी उपयोगिता बताई। कार्यक्रम का संचालन किशन भाटी ने किया। इस आयोजन में गोरु राम, रोहिणी जालवाल, कमलेश राजवी, हरीश आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

…इसलिए टिड्डी का टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक बिहारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular