Thursday, May 9, 2024
Hometrendingआरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्कूल ऑफ़ लॉ में मूट कोर्ट ट्रेनिंग...

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्कूल ऑफ़ लॉ में मूट कोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी (RNB Global University) बीकानेर के स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा विद्यार्थियों के लिए 23 और 24 जनवरी 2020 को एक मूट कोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग में विशेषज्ञ के रूप में देश की प्रख्यात लॉ फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास, नई दिल्ली के श्री अनंत और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ उड़ीसा के श्री रचनेंद्र ने स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों को मूट कोर्ट कंपीटीशन की तैयारी करने के गुर सिखाए।

प्रथम दिन यानी 23 जनवरी को कुल 4 सेशन आयोजित किए गएI प्रथम सेशन में विद्यार्थियों को मूट कोर्ट कंपटीशन में प्रस्तुत किए जाने वाले मेमोरियल के विभिन्न भागों का परीक्षण करने की तकनीक के बारे में जानकारी दी गईI इसके बाद इशू तथा सब इशू तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। तथ्यों को पक्षकार के अनुसार कैसे तैयार किया जाता है यह जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।

न्यायालय के क्षेत्राधिकार का कथन किस तरह से तैयार किया जाता है यह भी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया। दूसरे सेशन में विद्यार्थियों को मूट प्रॉब्लम में दिए गए कई तथ्यों में से महत्वपूर्ण तथ्य किस तरह से निकाले जाएं, के बारे में बताया गया। उसके बाद लागू होने वाले कानूनों का विश्लेषण कैसे किया जाए, रिसर्च के डेटाबेस के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई और रिसर्च कैसे की जाए के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया। तीसरे सेशन में मेमोरियल किस तरह से किया जाता है, यह बताया गया।

चौथे सेशन में आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आगामी 1, 2 तथा 3 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले तीसरे सेठ जगन्नाथ बजाज नेशनल मूट कोर्ट कंपटीशन के मूट प्रॉब्लम पर चर्चा की गई। दूसरे दिन विद्यार्थियों को मेमोरियल की हेडिंग तथा पैराग्राफ स्पेसिंग के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को मेमोरियल तैयार करने के बारे में भी बताया गया। मेमोरियल की आउटलाइन कैसे तैयार की जाती है, की चर्चा की गई।

इस तरह के कार्यक्रम आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर के स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अधिवक्ता कला का विकास करना और देश और विदेश में होने वाले मूट कोर्ट कंपटीशन में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करना है।

…इसलिए टिड्डी का टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक बिहारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular