जयपुर Abhayindia.com कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने रोजगार सेवा के 31 अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की अभिशंषा के अनुसार रोजगार सेवा के 3 उप निदेशकों को संयुक्त निदेशक, 7 सहायक निदेशकों को उपनिदेशक, 20 जिला रोजगार अधिकारियों को सहायक निदेशक एवं एक कनिष्ठ रोजगार अधिकारी को जिला रोजगार अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
जारी किये गये आदेश के अनुसार राम सहाय बैरवा, विट्ठल दास गुप्ता एवं प्रेमाराम उप निदेशक के पद से संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसी प्रकार प्रेमाराम, फरजाना आजाद, राजेंद्र कुमार व्यास, मुरारी लाल विजयवर्गीय, धर्मपाल मीणा, प्रवीण कुमार माथुर, महेंद्र सिंह राठौड़ की उपनिदेशक पद पर पदोन्नति हुई है।
आदेशानुसार भूराराम गोदारा, महेंद्र सिंह राठौड़, चंद्रभान अग्रवाल, पीराराम नागौरा, आलोक शुक्ला, चैन सिंह शेखावत, श्यामलाल साटोलिया, राघवेंद्र सिंह, तृप्ति जोशी, जगदीश नारायण निर्वाण, मुकेश गुर्जर, राजकुमार मीणा, नवरेखा, हरिराम बडगूजर, आनंद कुमार सुथार, विवेक भारद्वाज, रघुवीर सिंह मीणा, मनोज पाठक, हरगोविंद मित्तल, राजेंद्र कुमार मीणा सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। विकास कुमार कनिष्ठ रोजगार अधिकारी के पद से जिला रोजगार अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित