Saturday, March 15, 2025
Hometrendingकांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 30 तक...

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 30 तक नामांकन होंगे दाखिल, सीएम गहलोत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकनपत्र 24 से 30 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकनपत्र दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष पेश कर सकेंगे।

बहरहाल, 24 और 25 सितंबर को श्राद्ध पक्ष होने के चलते अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिले की संभावना कम ही नजर आती है। माना जा रहा है कि 26 सितंबर से नवरात्रि स्थापना के बाद इस पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया में तेजी आएगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 सितंबर को दिल्ली जाकर नामांकन दाखिल करेंगे।

आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए  गहलोत का मुकाबला कांग्रेस सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी और दिग्विजय सिंह से हो सकता है। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध नहीं होने की स्थिति में मतदान 17 अक्टूबर को सभी राज्यों में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगा जहां पर पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर मतदान करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular