बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ब्राह्मण समाज के पांचवें युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक मंगलवार को रानी बाजार गौड़ सभा भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा ने कहा की युवक-युवती परिचय सम्मेलन से समाज में एक उचित मंच पर जोड़े तैयार करने का अच्छा प्रयास है। ऐसे आयोजन से समाज में जागरूकता बढ़ेगी। सामूहिक विवाह आज के समय की अहम मांग है। इससे अनावश्यक खर्चो पर अंकुश लगेगा और साथ ही दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां भी समाप्त होगी।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के देहात अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने कहा की युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर प्रदेश भर से सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। इससे पूर्व समाज ऐसे चार परिचय सम्मेलन आयोजित करवाए जा चुके हैंं। इसके चलते 43 जोड़े परिणय सूत्र में भी बंध चुके है। परिचय सम्मेलन के बाद सामूहिक विवाह के 300 जोड़े तैयारी का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर तहसील स्तर पर संगोष्ठी आयोजित होगी। खाण्डल विप्र समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीधर शर्मा ने कहा की परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह में सर्व ब्राह्मण समाज एक मंच पर वर-वधु चयन का सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजन समय-समय पर सभी समाज को एक जाजम पर करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम सयोजिका सुनीता गौड़ ने बताया की ब्राह्मण समाज का विवाह योग्य पांचवें युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आवेदन 18 मार्च 2018 तक रानी बाजार गौड़ सभा भवन, बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के सामने अरविन्द औषध भंडार, जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अजंता स्टूडियो में संपूर्ण विवरण के साथ जमा करवा सकते हैं। गौड़ ने बताया की इस परिचय सम्मेलन में शैक्षणिक योग्यता और रोजगार का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। समाज के छ: याति ब्राह्मण समाज, पुष्करणा, खंडेलवाल, श्रीमाली सहित सभी घटक का परिचय सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है।