पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने अक्टूबर के बाद होने वाले आम चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से आम चुनावों से पहले चुनाव चिन्हों के आवंटन के लिए आवेदन जमा करने को कहा है जियो न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टी नेता 19 जुलाई तक आवेदन जमा करा सकते हैं।
ईसीपी ने कहा कि आवेदन 19 जुलाई तक पार्टी नेता के हस्ताक्षर के साथ जमा किए जा सकते हैं। चुनावी निगरानी संस्था ने आगे कहा कि आवेदन पर पार्टी नेता का हस्ताक्षर होना जरूरी है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है, ”प्रत्येक आवेदन में राजनीतिक दल के मुख्य कार्यालय का पता शामिल होना चाहिए।” ईसीपी ने आगे कहा कि वह आवेदन मिलने के बाद पार्टी की पात्रता की जांच करेगा।
ईसीपी ने पार्टियों से फरवरी में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में होने वाले चुनावों के लिए दिए गए आवेदन फिर से जमा करने को कहा। इसमें आगे कहा गया है– अधूरे या फैक्स के माध्यम से जमा किए गए आवेदनों को मान्यता नहीं दी जाएगी।