








जयपुर Abhayindia.com भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की तरह गाना गाकर चर्चा में हैं। सतीश पूनिया ने कल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नजदीकी भाजपा नेता अमीन पठान के परिवार के शादी समारोह में शिरकत करके सियासी मैसेज वाला गाना गाया। पूनिया ने किशोर कुमार का गाना “ओ मेरे दिल के चैन…” गुनगुनाया। इसमें आगे के बोल हैं– “यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूं मैं, तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा दुनिया बदल सकता हूं मैं…।” गाया। आपको बता दें कि पूनिया के गाए गाने के बोल मौजूदा सियासी हालात के अनुसार काफी कुछ कहते हैं। इसीलिए इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
पूनिया से जब इस गाने के मायनों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शादी समारोह में शामिल हुआ था। शादी जैसे खुशी के मौके पर तो नाच गाना ही होता, वहां भाषण तो देने से रहा। सबका आग्रह था इसलिए गाना गाया।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दिसंबर में राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर एक चैरिटी शो में गाना गाकर सियासी चर्चाएं छेड़ी थी। सचिन पायलट अल्बर्ट हॉल पर रोटरी क्लब के कार्यक्रम में पहुंचे थे। पायलट ने 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर का गाना ‘जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां‘ सुनाया था। पायलट ने भले चैरिटी शो में यह गाना गाया हो, लेकिन इसकी सियासी हलकों में राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाने से जोड़कर देखा गया था।
राजस्थान : 2 मार्च को जयपुर और बीकानेर संभाग के 5 जिलों में हल्की बारिश के आसार
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…





