Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingथानागाजी गैंगरेप मामले में आया सियासी तूफान, सरकार पर गंभीर आरोप, कल से....

थानागाजी गैंगरेप मामले में आया सियासी तूफान, सरकार पर गंभीर आरोप, कल से….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com अलवर के थानागाजी में युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले को लेकर प्रदेश में सियासी पारा भी चढने लगा है। भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्‍य सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी  ने इस संबंध में प्रेस वार्ता में कहा कि थानागाजी की घटना से राजस्थान की प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगा है। सरकार ने तो पुलिस अधीक्षक को एपीओ करके काम पूरा कर दियाजबकि इस मामले की पूरी जांच करनी चाहिए थी। एसपी पर कार्रवाई करके सरकार बरी हो गई है।

प्रेस वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 47 प्रतिशत अपराध बढ़ गए है। सरकार निर्णय करे कि इस प्रकार के घिनौने अपराध को वो कितनी गम्भीरता से ले रही है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले को लेकर भाजपा ने एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी उसके घर गई तो पाया कि पीडि़त के घर कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। इसी जांच कमेटी के सदस्य सांसद रामकुमार वर्मा ने कहा कि कल हम लोग गए थे पीडि़तोंग्रामवासियों सबसे बात की। कलक्टर से भी बात की। एसपी से भी बात की तो मालूम हुआ कि 26 को ये निर्दयी घटना हुई थी। पति-पत्नी ने 29 को पुलिस अधिकारी से बात की तो अफसरों ने टालम-टोल कर दिया। फिर ये एसपी ऑफि़स गए। वहां भी मामले को हलके में लिया गया। बाद में 2 तारीख को मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने कहा चुनाव के बाद कार्रवाई करेंगे।

इस मामले में ज्योति किरण शुक्ला ने कहा कि प्रशासन की आड़ में अशोक गहलोत छुप रहे हैं। पीडि़त के बाहर कही कोई सुरक्षा नहीं थी। भाजपा के दबाव के बाद सुरक्षा दी गई। कलक्टर कहते है कि बात करनी है तो अलवर आओ और ज्ञापन दो। उन्‍होंने कहा कि ये मामला फ़ास्ट ट्रैक अदालत में चलना चाहिए। गृहमंत्री की नैतिक ज़िम्मेदारी है, वे बताए वे अभी तक पद पर क्यूं हैप्रेस वार्ता में बताया गया कि इस मामले को लेकर भाजपा कल सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी और ज्ञापन दिए जाएंगे। राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे। जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्कल पर प्रदर्शन किया जाएगा।

मौसम अलर्ट : फैनी के जाने के बाद राजस्‍थान में अब ऐसे बदलेगा मौसम का मिजाज….

संभव हॉस्पिटल में चिकित्‍सा सेवाएं शुरू, डॉक्‍टर के माता-पिता ने किया शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular