Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर में ब्‍लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर में ब्‍लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शेरूणा थाना इलाके के गांव देराजसर में हुए महेन्द्र भादू हत्याकांड का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस को दो दिनों तक कड़ी दौड़-धूप करनी पड़ी। पुलिस ने इस वारदात में करमीसर राजीव नगर निवासी महेन्द्र नाथ पुत्र दुल्ल नाथ सिद्ध और गजनेर चुंगी चौकी निवासी सलमान खान पुत्र शाकिर अली को गिरफ्तार किया है। जबकि, दो आरोपी अभी फरार है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 23 दिसम्‍बर की रात देराजसर की रोही में डूंगरराम भादू की ढाणी में बने स्वीच रूम में सो रहे महेन्द्र पुत्र डूंगरराम जाट की अज्ञात व्यक्तियो गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतक महेन्द्र कि गर्दन पर खरोचनुमा निशान और ढाणी के आसपास कुछ लोगों के आने-जाने के पद चिन्ह मिले। इस वारदात को लेकर मृतक के भाई बालाराम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना स्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाने, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तन्त्र से सूचना जुटाने के लिये अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। साईबर सैल टीम को जांच में लगाया गया और वारदात की कड़ी से कड़ी जोडक़र हत्यारों को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आने के बाद महेन्द्र नाथ और सलमान खान ने वारदात कबूल कर ली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महेन्द्र नाथ अपने साथी सलमान व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले एक महीने से महेन्द्र भादू की हत्या करने की योजना बना रहे थे। योजना के मुताबिक 22 दिसम्‍बर को चारों दोस्त महेन्द्र नाथ की मोबाइल की दुकान केईएम रोड, गणपति प्लाजा के पास इक्‍टठा हुए। योजना के मुताबिक चारों रात 11.30 बजे पर गंगानगर चौराहे पर मिले और इसके बाद मोटरसाईकिल पर सवार होकर बीकानेर बाईपास, जयपुर रोड होते हुए शेरूणा से देराजसर पैट्रोल पम्‍प के सामने से मृतक की ढाणी के रास्ते मुड़ गये। करीब एक किलोमीटर जाकर मोटरसाईकिल रास्ते के साईड में छुपा कर खड़ी कर दी व चारों पैदल रवाना हुए। आरोपियों को ढाणी का आगे का रास्ते की जानकारी नहीं होने से देराजसर जीएसएस के सामने एक ढाणी मे जाकर ढाणी वाले से मृतक महेन्द्र के पिता डूंगर राम की ढाणी का रास्ता पूछा व चारों आरोपी रात्रि करीब ढाई बजे मृतक महेन्द्र की ढाणी पहुंचे।

आरोपी महेन्द्र नाथ ने मृतक महेन्द्र जाट की ढाणी की फोटो इंंस्‍टाग्राम पर देखी हुई थी। मृतक की ढाणी पहुंच इंस्‍टाग्राम की फोटो से ढाणी का मिलान किया तो पता चला कि महेन्द्र जाट ढाणी के सामने बने पॉवर रूम में सो रहा था, जिसको योजना के मुताबिक चारों आरोपियों ने मिल कर महेन्द्र जाट का नींद में सोते हुए का गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जिस रास्ते से आये उसी रास्ते से होते हुए वापिस बीकानेर चले गये।

वारदात की तहकीकात के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर बीकानेर तक करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के सीसीटीवी फुटैज खंगाले, करीब 20 संदीग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। कड़ी से कडी जोडते हुए वारदात में महेन्द्र नाथ के शरीक होने के साक्ष्य मिलने पर उसके घर पर दबिश दी गई तो घर से गायब मिला और उसका मोबाईल भी बन्द मिला। जिस पर सन्देह गहरा होने पर महेन्द्र नाथ पकडऩे के लिये संभावित स्थानों दबिशें दी गई और सोमवार को उसे गांव बगसेउ से हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर करने की वारदात करना कबूल कर लिया। महेन्द्र नाथ ने अपने साथियों के साथ मिलकर देराजसर में रहने वाले महेन्द्र भादू की हत्‍या क्‍यों की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, उसने पूछताछ में रंजिश के चलते वारदात करना बताया है लेकिन, रंजिश किस बात को लेकर चल रही थी, इसका अभी तक पता नहीं चला है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ में वारदातों के कारणों का पता लगाया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular