बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर इकाई ने आज कार्यवाही करते हुए नयाशहर पुलिस थाने के कांस्टेबल बुधराम को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की बीकानेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुलिस अभिरक्षा में मारपीट नहीं करने, रिमाण्ड नहीं लेने एवं भाई को नहीं फंसाने की एवज में बुधराम कानिस्टेबल, पुलिस थाना नयाशहर, जिला बीकानेर द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी बीकानेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियाँ के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक आनन्द मिश्रा द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये बुधराम पुत्र धनराज निवासी गौडू, तहसील बज्जू, पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर हाल कानिस्टेबल, पुलिस थाना नयाशहर, जिला बीकानेर को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि आरोपी कानिस्टेबल द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल–फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।