Thursday, April 25, 2024
Hometrendingऑपरेशन के बाद भी हिम्‍मत नहीं हारी, बीकानेर की मोनिका जाट ने...

ऑपरेशन के बाद भी हिम्‍मत नहीं हारी, बीकानेर की मोनिका जाट ने महाराष्‍ट्र में जीते गोल्‍ड और सिल्‍वर मेडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Monika Jat International cyclist Bikaner
Monika Jat International cyclist Bikaner

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के करमीसर की अन्तरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका जाट ने महाराष्‍ट्र में आयोजित हो रही 27वीं सीनियर नेशनल साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की ओर से खेलते हुए जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया है। मोनिका ने यहां 60 किलोमीटर की टीम रिले रेस में गोल्‍ड मेडल तथा टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में सिल्‍वर मेडल जीता है।

आपको बता दें कि मोनिका जाट ने यह उपलब्धि विपरीत परिस्थितियों के बीच हासिल की है। असल में, मोनिका बीते अगस्‍त में दिल्‍ली में नेशनल कैम्‍प में साइक्लिंग के अभ्‍यास के दौरान गिरने से जख्‍मी हो गई थी। उसके दाएं कंथे की कॉलर बोन फैक्‍चर हो गई। इसके बाद पांच अगस्‍त को परमानंद स्‍पेशल सर्जरी हॉस्पिटल दिल्‍ली में ऑपरेशन कराया गया। मोनिका के पिता धरमाराम जाट ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि इस ऑपरेशन के बाद भी मोनिका ने हिम्‍मत नहीं हारी। उसने जल्‍दी ही खुद को रिकवर करते हुए साइक्लिंग की प्रेक्टिस शुरू कर दी। मोनिका ने अब महाराष्‍ट्र में चल रही प्रतियोगिता में गोल्‍ड और सिल्‍वर मेडल जीतकर एक बार पिफर अपनी प्रतिभा का डंका बजा दिया है।

Monika Jat Bikaner 3

बीकानेर के गाँव करमीसर का नाम रोशन करने पर बीकानेर के खेलप्रेमियों में प्रसन्‍नता की लहर है। पिता धरमाराम जाट, भारतीय रेलवे साइक्लिंग कोच रामनारायण चौधरी, बीकानेर मंडल खेलकूद संघ के सचिव ओमप्रकाश जाट, सूरजमल गाट, मनोज साहू, जेठाराम गाट, पाना चौधरी सहित अनेक खेलप्रेमियों ने प्रसन्‍नता जताई है। आपको बता दें कि हाल में मोनिका जाट ने गुवाहाटी में आयोजित हुई राष्ट्रीय सीनियर साइक्लिंग प्रतियोगिता में भी भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम परस्यूट ट्रेक रेस में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप में भी कांस्‍य पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular