Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरदिग्गज नेता भाटी की तरफ इशारा करते हुए राजनाथ बोले- बीकानेर बड़प्पन...

दिग्गज नेता भाटी की तरफ इशारा करते हुए राजनाथ बोले- बीकानेर बड़प्पन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में सोमवार को यहां कोलायत में हुई चुनावी सभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का फोकस पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी पर रहा। सियासी लिहाज से राजनाथ सिंह के घनिष्ठ रहे देवीसिंह भाटी का नाम लिये बगैर उन्होने कहा कि बीकानेर के लोगों में बड़प्पन है और उन्हें भरोसा है कि बीकानेर बड़प्पन दिखाएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक जीवन में है, उनसे नाइत्तफाकी, नाराजगी और विरोध हो सकता है, लेकिन राजनीति बड़े उद्देश्य को लेकर की जाती है। देश बनाने के लिए राजनीति की जाती है न कि सांसद या विधायक बनने के लिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से नाराजगी हो सकती है, लेकिन जब पार्टी किसी को सिम्बल देती है तो यह देखना होता है कि हमारा बड़ा लक्ष्य क्या है।

कोलायत में कांग्रेस पर राजनाथ ने कसा तंज- हम गिद्ध नहीं जो लाशें गिनें….

पहले संभाली नहीं जुबां, अब इन 10 नेताओं को भारी पड़ रहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular