बीकानेर Abhayindia.com श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स की ओर से 15 दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। फोर्स के स्वयंसेवकों ने बताया कि यह कार्यक्रम ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यस्मृति 9 अगस्त को समर्पित किया गया।
फोर्स के स्वयंसेवकों ने इस मौके पर अपने आस-पास एक-एक पौधा अवश्य लगाने तथा उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी लेने की अपील की है। टीम के स्वयंसेवकों जुगल, माणक व अन्य की ओर से आज खारी चारणान, कोलायत तहसील, बीकानेर में पौधरोपण किया गया।
मंत्री कल्ला को लेकर महापौर के बयान की निंदा, जावेद पड़िहार ने कहा- अपनी विफलताएं छिपाने के लिए…
महापौर का मंत्री कल्ला पर हमला जारी, कहा- कल सुबह तक खोल दूंगी 10 फाइलें…