जयपुर Abhayindia.com। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही जनसभाओं में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच शुक्रवार को भीलवाड़ा के शाहपुरा में उपमुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपने संबंधों को लेकर जनता के बडा बयान दिया। पायलट ने कहा कि राजस्थान बीजेपी में तेरी-मेरी होती है। लोग अफवाह फैलाते हैं कि मेरी गहलोत साब से नहीं बनती है, ये गलत है।
जनसभा में पायलट ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह बोलते है एक बार वोट दे दो, 50 साल राज करेंगे। जम्मू में आंतकवाद बढ़ा है और हमले भी बढ़े हैं। मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। केवल देश की सेना ने काम किया है। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की चुनौती का किसी के पास जवाब नहीं है। बीजेपी केवल धर्मं और जाति के नाम पर चुनाव लडऩा चाहती है। पायलट ने नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे देश को कोई फायदा नहीं हुआ। बीजेपी तीन प्रदेशों में चुनाव हारी है। अब भाजपा जाति, धर्म आदि की बाते करते हैं।
बीकानेर क्राइम न्यूज : पूर्व पार्षद व पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज