Thursday, March 13, 2025
Homeम्हारो बीकानेरलक्ष्मीनाथजी मंदिर में फाग उत्सव की धूम

लक्ष्मीनाथजी मंदिर में फाग उत्सव की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

 

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में होली की मस्ती अब परवान पर है। खासतौर से शहर के परकोटे में होली के मद्देनजर विभिन्न तरह के आयोजनों का दौर शुरू हो गया है। मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों पर चंग की थाप पर नाचते-गाते रसिकों की टोलियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
इस बीच मंदिरों में भी फाग उत्सव की धूम मची हुई है। श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर में सोमवार को फाग उत्सव मनाया गया। महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण-राधा से फाग खेली तथा गीतों की सुर लहरिया बिखेरते हुए पारंपरिक नृत्य किए। ‘नखराळो सांवरियो, राधा पर जादू करग्यो…’ सरीखें फाग गानों से मंदिर प्रांगण में माहौल होलीमय हो गया। उत्सव में न केवल महिलाएं बल्कि युवतियां भी शामिल हुई। एक तरफ जहां पुरुष चंग पर थाप दे रहे थे तो दूसरी ओर महिलाएं राधा-कृष्ण के गीत गाते हुए झूम रही थी। शहर में इसी तरह अन्य मंदिरों में भी फाग उत्सव आयोजित हो रहे हैं। इससे समूचे शहर में माहौल उत्सवमय हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular