





जयपुर Abhayindia.com चोरी-छिपे राजस्थान में आए प्रवासियों के कारण कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा पैदा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते 15 दिन में विभिन्न प्रदेशों से यहां करीब 93 हजार आए हैं। ये बिना सरकारी औपचारिकता पूरी किए और चोर रास्तों से छिपकर पहुंचे हैं।
उधोग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के अनुसार, राज्य सरकार अवैध रूप से आए लोगों की जांच कर रही है। इधर, आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ रहे हैं। शनिवार को एक ही दिन में 333 मरीज सामने आ गए। वहीं, 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक 12 हजार 401 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 282 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 2 हजार 892 एक्टिव केस हैं।
कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया
राजस्थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्ली रवाना हुए पायलट…
छत्तरगढ की महिला पीबीएम में हुई संक्रमित, डॉक्टर भी…, हालात बन रहे चिंताजनक…!





