बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के पक्ष में पेंशन के मामले में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की अनुपालना में शिक्षाकर्मियों ने गुरुवार को यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (प्रारंभिक) में भी पीएफ की राशि के चैक जमा कराने शुरू कर दिए हैं। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि चैक जमा कराने के लिए डीईओ कार्यालय में एक अलग से काउंटर बनाकर दो कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जहां कर्मचारी अपने चैक जमा करवाकर क्रमांक नंबर ले सकते हैं। इधर, प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े शिक्षाकर्मियों ने बताया कि उन्होंने डीईओ कार्यालय में अपने चैक जमा करा दिए हैं। ये व्यवस्था शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों ने यहां शिक्षा निदेशालय के समक्ष चैक जमा कराने को लेकर पड़ाव डाल दिया था। आखिरकार दोपहर बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल के निर्देश पर पीएफ राशि के चैक जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, लेकिन उस दिन प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े शिक्षाकर्मियों के चैक जमा नहीं किए गए। ऐसे में बुधवार को सोसायटी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों ने प्रारंभिक शिक्षा के अधिकारियों से मिलकर चैक जमा करने का अनुरोध किया था। इस पर गुरुवार को डीईओ प्रारंभिक में भी पीएफ की राशि के चैक जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
गौरतलब है कि पेंशन के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने शिक्षाकर्मियों को 30 जून 2018 तक पीएफ राशि मय छह प्रतिशत ब्याज के साथ जमा कराने के आदेश दिए थे। इसकी अनुपालना में शिक्षाकर्मी पिछले चार महीनों से सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार निदेशालय स्तर पर अब पीएफ की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जद्दोजहद के बाद आखिर निदेशालय ने जमा किए शिक्षाकर्मियों के चैक