Sunday, December 29, 2024
Hometrendingपीबीएम अस्‍पताल के नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र गोदारा का सम्‍मान

पीबीएम अस्‍पताल के नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र गोदारा का सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  पीबीएम हॉस्पिटल में करीब चार माह बाद हुए नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव में रविवार को रविंद्र गोदारा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को पी. बी. एम. चिकित्सालय के नेत्र, चर्म, नाक कान गला, दंत विभाग, रिएबिलेशन विभाग द्वारा नवनिर्वाचित नर्सेज अध्यक्ष रविंद्र गोदारा का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंगकर्मियों ने गोदारा का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।

इस मौके पर गोदारा ने कहा कि वह सभी नर्सेज के हितो की रक्षा करेंगे एवं नर्सेज जो भी समस्या है उसे अतिशीघ्र समाधान करने का हरसंभव प्रयास करेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग अधीक्षक कुसल्लमा एम. वी. ने की। मंच संचालन वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी किरण रोहिल्ला और धनाराम नैन ने किया।

कार्यक्रम में जयप्रकाश बिश्नोई, भवानी नय्यर, अंजू जॉर्ज, सुंदरलाल लूणा, जॉर्ज, मून रावल, धनाराम नैण सुरेंद्र सिंह शेखावत, वीणा एम. व्यास, विजय तंवर, मनोज वर्मा, कांता शेखावत, सुमन कुमारी, महिपाल नेहरा, पूनम कुमारी, मंजू, स्वाति, सरिता, बबिता, सीमा, पुष्पा सोनगरा, मोहमद असलम, संदीप बाहरट, धर्मेन्द्र सोलंकी, सुदर्शन सोनगरा, ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रेम, महेन्द्र बिश्नोई, लीलाधार ज्याणी, हरिराम चौधरी, सोहेल अहमद, दिनेश बिश्नोई, प्रवीन ढुकिया, कौशल खत्री, अशोक शर्मा, बसंत कुमार सहित वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular