Monday, March 17, 2025
Hometrendingराजस्‍थान की पहाड़ियों पर अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोग! कलक्‍टर-एसपी...

राजस्‍थान की पहाड़ियों पर अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोग! कलक्‍टर-एसपी को कार्रवाई के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि अजमेर में पहाड़ियों पर अवैध रूप से रहे रहे बाहरी लोगों की धरपकड़ एवं पहचान के लिए विशेष टास्क फोर्स बना कर काम करें। अजमेर के मास्टर ड्रेनेज प्लान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार दकी जाए। अपराधों पर लगाम के लिए गश्त एवं पुलिसिंग बढ़ाई जाए।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सम्पर्क सड़क एवं इससे जुड़ी पहाड़ियों पर अवैध रूप से रह रहे लोगों की शिकायतें आती रहती है। बारिश एवं भूस्खलन में भी यहां खतरा बना रहता है। इसके लिए विशेष टास्क फोर्स गठित कर कार्यवाही की जाए। उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि अगली बारिश से पहले अजमेर की ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार पर काम शुरू करना है। इसके लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जाए। जो काम अभी शुरू हो सकते हैं, उन्हें शीघ्र शुरू किया जाए। इसी तरह हाथीखेड़ा, बोराज, खरेकड़ी, माकड़वाली, लोहागल एवं पेराफेरी गांवों में आबादी विस्तार का कार्य शुरू किया जाए। इन क्षेत्रों की कॉलोनियों को नगर निगम में जोड़ा जाए ताकि यहां विकास कार्य करवाएं जा सकें। एलीवेटेड रोड़ के नीचे सड़क शीघ्र सुधारी जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि महावीर सर्किल से आगरा गेट की ओर सड़क को चौड़ी करने के लिए बीएसएनएल, डाक विभाग व अन्य भवन धाराकों से सम्पर्क कर कार्यवाही शुरू की जाए। पंचशील चौराहे पर सब्जी मंडी को शुरू करने के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू की जाए। फॉयसागर झील की पाल की मरम्मत करवाई जाए। बजरंगगढ़ रोड स्थित एस्केप चैनल की पुलिया को ऊंचा करवाया जाए। उन्होंने सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि अभय कमांड सेंटर को नाइट विजन कैमरों से लैस किया जाए। प्रमुख चौराहों पर नाइट विजन कैमरे लगाए जाएं। इसी तरह पुलिस गश्त एवं पुलिसिंग को बढ़ाया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular