Monday, December 23, 2024
Hometrendingरोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड के तहत रक्‍तदान शिविर आयोजित

रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड के तहत रक्‍तदान शिविर आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्‍लब की ओर से नई सोच, नई उमंग, नई दिशा के साथ “रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड”  थीम के तहत प्रथम प्रकल्प का आगाज भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर के साथ किया गया।

शिविर का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक हेमंत कपूर एवं हरीश राजपाल के कर कमलों से किया गया। रोटरी क्‍लब अध्‍यक्ष विकास केली तथा सचि हरीश कोठारी ने बताया कि शिविर में कुल 135 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें बैंक कर्मचारी गण रोटेरियन साथीइनरव्हील सदस्य एवं रोटरेक्टर साथी गण के द्वारा कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया। यह रक्‍त ब्लड बैंक पीबीएम अस्‍पताल में संग्रहित किया गया। समापन समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल सहाय मौजूद रहे।

बीकानेर संभाग : 5 लाख रुपए की घूस लेते ASI सहित 5 जने गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular