बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर निगम समेत जिला मुख्यालय के करीब आधा दर्जनों से ज्यादा सरकारी कार्यालयों ने लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। बकाया राशि का आंकड़ा करीब तीन करोड़ से ज्यादा हो जाने पर वसूली के लिये बिजली कंपनी के पसीने छूट रहे है।
कंपनी की ओर से लगातार नोटिस जारी किये जाने के बावजूद भी नगर निगम और सरकारी कार्यालयों के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है कि महिने भर पहले तक सरकारी कार्यालयों में बिजली बिलों की बकाया राशि डेढ़ करोड़ थी, लेकिन अब बढ़कर तीन करोड़ के करीब हो गई है। जिन विभागों के कार्यालयों में बिजली बिल बकाया चल रहे हैं, उनमें नगर निगम, जलदाय विभाग, पुलिस थाने प्रमुख रूप से शामिल है। इतना ही नहीं सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले कई मुलाजिम भी बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे है।
बिजली कंपनी के प्रबंधक डी. भट्टाचार्य ने बताया कि सरकारी दफ्तरों के प्रमुखों को बिल जमा करने के लिए पखवाड़े भर का समय दिया गया है। यदि निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं की गई, तो संबंधित स्थानों की बिजली काटने की कार्रवाई की जाएगी।
अभिनंदन से अभिभूत विधायक बोले- कम नहीं होने दूंगा कार्यकर्ताओं का मान…