Monday, January 27, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में 'ऑपरेशन कवच' : 82 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ...

राजस्‍थान में ‘ऑपरेशन कवच’ : 82 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 7 लाख से अधिक का राजस्व वसूला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) की टीम ने ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने विशेष सघन अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए कुल 82 चालान बनाएं एवं चालान राशि के तौर पर 7 लाख से अधिक का राजस्व वसूल किया, साथ ही 1 लाख 25 हजार की राशि सीएफ के रूप में प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि सघन जांच अभियान ऑपरेशन कवच के तहत ओवरलोड, ओवर क्राउड, ओवर प्रोजेक्टेड वाहनों के साथ-साथ रश ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी जैसे वाहन चालको के खिलाफ नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। वहीं, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular