Saturday, December 14, 2024
Hometrendingडॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में अभ्‍यासरत खिलाड़ियों से दुर्व्‍यवहार का आरोप, कार्रवाई...

डॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में अभ्‍यासरत खिलाड़ियों से दुर्व्‍यवहार का आरोप, कार्रवाई की मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अपने साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और भेदभाव के खिलाफ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि 23 नवम्‍बर को 7.20 पीएम के आसपास स्‍टेडियम में अभ्यासरत खिलाड़ियों को पुलिस बल बुला कर जबरन बाहर निकाल कर थाने ले जाया गया। जबकि ये खिलाड़ी केवल खेलने का अनुरोध कर रहे थे। इस दौरान आश्चर्य की बात यह है कि बैडमिंटन हॉल खुला था तथा 10.30 पीएम तक बैडमिंटन लगातार चलता रहता है। उल्लेखनीय बात यह है कि इन खिलाड़ियों में नेशनल मेडलिस्ट, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, इन खिलाड़ियों की तरफ से दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों एवं अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में इस तरह के दुर्व्यवहार एवं भेदभाव को समाप्त करवा कर टेबल टेनिस खिलाड़ियों को भी खेलने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular