बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में खुले हुए गंदे पानी के नाले आफत बने हुए हैं। इनमें गिरने से आए दिन हादसे होते हैं। इस बीच, पुरानी जेल की जमीन के किनारे से निकले रहे बड़े नाले में गाय गिर गई। क्षेत्र के लोगों ने जेसीबी मंगवाकर गाय को नाले से बाहर निकलवाया।
पूर्व पार्षद सुरेंद्र कोचर ने बताया कि इस नाले में आए दिन पशु गिरते रहते हैं। कई बार पशु मर भी जाते हैं। नाले को बंद कराने के लिए नगर निगम प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। कोचर ने कहा कि आगामी दिनों में नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
नाले से गाय को बाहर निकालने में क्षेत्र के राजेश चौधरी, विशाल सोनी, मनोहर लाल सोनी, महबूब गुर्जर, रोशन गुर्जर, नगर निगम के जमादार राजेश चांवरिया और उनकी पूरी टीम जुटी।