Sunday, September 8, 2024
Hometrendingयोगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए...मोदी ने जनसभा में ऐसा क्‍यों कहा?...

योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए…मोदी ने जनसभा में ऐसा क्‍यों कहा? जानें- क्‍या है मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के बारांबकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि अगर सपा-कांग्रेस की सरकार आई तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल देगी। कांग्रेस राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी। उन्‍होंने इंडिया गठबंधन को नसीहत भी दी कि उन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत ने 500 साल के इंतजार को खत्म कर भव्य राम मंदिर में श्री रामलला को विराजमान कराया। पहले जब लोग रामलला को टेंट में देखते थे तो सरकार को भद्दी भद्दी गालियां देते थे।

उन्‍होंने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो राम लला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

मोदी ने कहा कि योगी जी के ओडीओपी मिशन से अब मुझे विदेश जाते वक्त गिफ्ट लेने के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती। यूपी में जो ‘सफाई अभियान’ योगी जी ने चलाया है, उसके कारण यहां निवेश का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि मोदी कभी हिन्दू- मुसलमान नहीं करता, बल्कि इंडी गठबंधन के पापों को इतिहास बताता है।

उन्‍होंने इंडी गठबंधन को ऊटपटांग खिचड़ी बताते हुए कहा कि ये लोग ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं। समाजवादी शहजादे की नई बुआ बंगाल में बनी हैं, जो अब कह रही हैं वो इंडी गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी। इस ऊटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें। भाजपा का सांसद होगा तो दिल्ली और लखनऊ से योजनाएं लेकर आएगा। अगर इंडी गठबंधन का सांसद होगा तो उसका मापदंड होगा कि उसने मोदी को कितनी गाली दी। 5 साल मोदी को गाली नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाला सांसद चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular