Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में एक और सीओ ऑफिस, तीन पुलिस थाने किए शामिल

बीकानेर में एक और सीओ ऑफिस, तीन पुलिस थाने किए शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पुलिस महकमे में एक और नया सर्किल ऑफिस (सीओ) बनाया गया है। अब सदर सर्किल को तोड़कर नया गंगाशहर सर्किल बनाया गया है। इस सर्किल में तीन थाने नाल, गंगाशहर और नापासर शामिल होंगे। नया सर्किल ऑफिस नालबड़ी गांव में होगा। इसके लिए नगर विकास न्‍यास ने जमीन भी निर्धारित कर दी है। आपको बता दें कि सदर सर्किल में गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल, सदर, नापासर और नाल सहित छह पुलिस थाने शामिल थे। इनमें नाल और नापासर के ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण दूरी ज्‍यादा होने परेशानी उठानी पडती थी। इसे देखते हुए सदर सर्किल को दो भागों में बांटकर नया सर्किल बनाने के प्रस्ताव सरकार को भेजे गए थे। बजट सत्र में मुख्‍यमंत्री ने गंगाशहर सर्किल की घोषणा कर दी थी।

एसपी तेजस्‍वनी गौतम के अनुसार, जिले में गंगाशहर आठवां सर्किल होगा। इससे पहले सात सर्किल सदर, सिटी, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, नोखा और कोलायत थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular