Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर: जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी, बीटीयूके में ऑन लाइन प्रतियोगिता...

बीकानेर: जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी, बीटीयूके में ऑन लाइन प्रतियोगिता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से एनवायरमेंट यूथ फोरम 2021 पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में बीटीयूके संबंधित महाविद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों का पर्यावरण चेतना पर समूह वार्तालाप किया गया।

समापन समारोह में गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वी के सिंह ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यार्थियों का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ उनके परिवारों को भी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर चल रहे पर्यावरण चेतना गतिविधियों में शामिल करना होगा,जिससे मात्र विद्यार्थी ही नहीं अपितु उसके संपूर्ण परिवार का सहयोग बना रहेगा।

उन्होंने बताया कि परंपरा और आधुनिकता के समन्वय से ही संपूर्ण विश्व का विकास संभव है। संरक्षक बीटीयू के कुलपति प्रोफेसर एचडी चारण ने मुख्य रूप से पर्यावरण संरक्षण संवर्धन और उसके सदुपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन तीन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो भविष्य में आने वाली पीढिय़ां शुद्ध पर्यावरण के साथ स्वस्थ जीवन जी सकती है।

संरक्षक डॉ.वाई एन सिंह डीन एकेडमिक्स ने विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चल रही समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। संयोजक डॉ.ममता शर्मा पारीक ने बताया की यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है इसके प्रथम चरण में बीटीयू से संबंधित सभी महाविद्यालयों में पूरे उत्साह से 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में पार्टनर यूनिवर्सिटी के रूप में अहम भूमिका निभा रहा है।

शंकर लाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 2 विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा जिसकी अध्यक्षता महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय उदयपुर कर रहा है, और इसके बाद अंतिम चरण 26 जनवरी पर राष्ट्रीय स्तर का होगा जिसकी अध्यक्षता मानव रचना विश्वविद्यालय कर रहा है। संचालन डॉ.गायत्री शर्मा ने किया। विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सांकेत जांगिड़, डॉ.करनजीत कौर , डॉ.शिखा चौधरी, अमित सुधांशु,राजेश सुथार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular