जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम अब करवट बदल रहा है। लगातार चल रही शीतलहर के बाद अब आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। ऐसे में कोहरे से राहत मिलने के साथ-साथ ही सर्द हवाओं से भी कुछ राहत मिल सकेगी।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच दिन बारिश की संभावना कम रहेगी। हालांकि, फरवरी के पहले सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
इस बीच, आपको बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को बादल छाए रहे। इससे अधिकतम तापमान में बढोतरी दर्ज हुई है। डूंगरपुर 29.7, बाड़मेर 28.7 और जालोर 28.4 के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाले शहर रहे।