जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी की कहानी अब राजस्थान के स्कूली बच्चे अपनी किताबों में भी पढ़ सकेंगे। ये प्रस्ताव प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से आया है। उन्होंने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है।
आपको बता दें कि इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जोधपुर से पढ़े, हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं से अपने साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए वापस लौटने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य के सम्मान स्वरूप सरकार ने अभिनंदन की शौर्य की कहानी को राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है। उन्होंने इसे ट्वीट भी किया है।
हालांकि, शिक्षामंत्री डोटासरा ने अभी उन कक्षाओं के बारे में नहीं बताया जिनमें अभिनंदन की कहानी को पढ़ाया जाएगा। डोटासरा ने इससे पहले पुलवामा में शहीद जवानों की कहानी को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही थी। उन्होंने पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए दो कमेटियों का गठन भी किया है।
पाक ने सीजफायर का फिर किया उल्लंघन, रात से तड़के तक चली गोलीबारी