Friday, April 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में अब कमेटी ही करेगी सब-कुछ! पायलट के बयान के बाद...

राजस्‍थान में अब कमेटी ही करेगी सब-कुछ! पायलट के बयान के बाद सियासी पारा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सत्‍ता का संग्राम एकबारगी शांत होने के बाद एक बार फिर से पीसीसी के पूर्व चीफ सचिन पायलट के बयान से सियासी पारा गरमा रहा है। सचिन पायलट ने कहा है कि किसका कहां इस्तेमाल करना है, यह पार्टी की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी तय करेगी। उन्होंने कहा कि कौन सरकार में रहेगा और कौन संगठन में इस पर अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी।

मंत्रिमंडल और संगठन से हटाए गए उनके समर्थकों का क्या होगा? इस सवाल पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि इस पर भी फैसला कमेटी करेगी। कमेटी के सामने सभी मुद्दे रखे जाएंगे। उन्‍होंने बातचीत में साफ संकेत देते हुए कहा कि अब राजस्थान के सत्ता-संगठन से जु़ड़े बड़े राजनीतिक फैसले कमेटी करेगी।

आपको बता दें कि हाल में गहलोत-पायलट विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एवं गांधी परिवार के सबसे नजदीकी अहमद पटेल, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी अजय माकन शामिल हैं।

पार्टी सूत्रों की मानें तो ये तीन सदस्यीय कमेटी अगले सप्ताह प्रदेश दौर पर आ सकती है। यहां आने के बाद ये कमेटी गहलोत-पायलट गुट के नेताओं से बातचीत करने के बाद सोनिया गांधी को ताजा हालात की रिपोर्ट देगी। सूत्रों का दावा है कि कमेटी की इस रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश में गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार संभव हो सकेगा।

Bikaner Corona Update : कोरोना के 2821 मरीज अब तक हुए ठीक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular