Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानअब सस्‍ता मिलेगा हैंड सेनेटाईजर्स, कीमतों में कर दी कमी

अब सस्‍ता मिलेगा हैंड सेनेटाईजर्स, कीमतों में कर दी कमी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड द्वारा विक्रय किये जाने वाले हैंड सेनेटाईजर्स की कीमतों में कमी की गई है। इससे आमजन को राहत मिल सकेगी।

राजस्‍थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक के अनुसार, निप्स 180 मिलीलीटर हैंड सेनेटाईजर अब 37.50 रुपए के स्थान पर 25 रुपए में मिलेंगे। इसी तरह निप्स 180 मिली लीटर विद फ्लिप कैप 45 रुपये के स्थान पर अब 30 रुपये में मिलेंगे। निप्स 100 मिली लीटर अब 32 रुपए के स्थान पर 25 रुपए तथा निप्स 200 मिली लीटर 55 रुपये के स्थान पर 45 रुपये में आम जनता के लिए सुलभ होंगे।

इसी प्रकार निप्स 200 मिली लीटर हैंड सेनेटाईजर विद पम्प 91 रुपये के स्थान पर अब 70 रुपये, निप्स 500 मिली लीटर 112 रुपये के स्थान पर 80 रुपये और पम्प के साथ 147 रुपये के स्थान पर 110 रुपये में, निप्स 1000 मिली लीटर 203 रुपये के स्थान पर 135 रुपये तथा पम्प के साथ 238 रुपये से घटकर 165 रुपये, 2000 मिली लीटर 465 रुपये से घटकर 310 रुपये में तथा 5000 मिली लीटर हैंड सेनेटाइजर्स 910 रुपए के स्थान पर अब 660 रुपए में आम जनता के लिए सुलभ होगा।

यहां देखें IPL 2020 का पूरा शेड्यूल, 19 सितंबर को होगा आगाज, 10 नवंबर को फाइनल…

फोटोग्राफी जगत में ‘बसंत व्यास’ सदैव रहेंगे जिन्दा…

सरकारी स्‍कूलों में बदलेगी पोशाक, रीट और तबादलों को लेकर भी आई बड़ी खबर…

बीकानेर में 9 सितंबर को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular