Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingपान मसाला के विज्ञापन को लेकर अभिनेता सलमान खान और पान मसाला...

पान मसाला के विज्ञापन को लेकर अभिनेता सलमान खान और पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी

AdAdAdAdAdAd

कोटा Abhayindia.com पान मसाला के विज्ञापन को रोकने की मांग को लेकर कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में एक बार फिर परिवाद दायर हुआ है। इस परिवाद को दायर करने के बाद कोर्ट ने सिने अभिनेता सलमान खान और पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी जवाब-तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

जानकारी के अनुसार, यह परिवाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी की ओर से पेश किया गया है। जिसमें पान मसाला के विज्ञापन को रोकने की मांग की गई है। परिवाद में बताया गया है कि एक पान मसाला बनाने वाली कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर सलमान खान द्वारा पान मसाले में केसर युक्त इलायची और केसर युक्त पान मसाला के नाम से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।

परिवाद में यह भी कहा गया है कि केसर 4 लाख रुपए किलो है तो वह 5 रुपए में कैसे मिल सकता है? आज का युवा पान मसाला खाए या उसकी तरफ आकर्षित हो इसलिए इस तरह का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। इस तरह के पान मसाले का सेवन कर कई लोग कैंसर के शिकार हो चुके हैं। परिवाद दायर कर मांग की गई है कि लोगों की जान पर खतरा बनने वाले इस तरह के पान मसाला सामग्रियों के भ्रामक प्रचारों पर रोक लगाई जाए।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!