Wednesday, March 12, 2025
Homeदुनियाअखबार के ऑफिस में गोलीबारी, पांच मरे, हमलावर गिरफ्तार

अखबार के ऑफिस में गोलीबारी, पांच मरे, हमलावर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मैरीलैंड। अमेरिका में एनापोलिस प्रांत की राजधानी मैरीलैंड में गुरुवार को एक अखबार के ऑफिस में एक बंदूकधारी युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों को मार डाला। गोलीबारी में कुछ अन्य लोग घायल हो गए। संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दैनिक कैपिटल गजट अखबार के न्यूजरूम में हुए इस हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल सका हैं।

घटनाक्रम के अनुसार हमलावर ने कांच के दरवाजे को निशाना बनाया। दरवाजे के पीछे कई कर्मचारी मौजूद थे। कैपिटल गजच एक डिजिटल वेबसाइट भी है और इसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है। ऐनी अरुंडेल काउंटी के कार्यकारी अधिकारी स्टीव शूह ने प्रेस सम्मेलन में कहा कि शूटर हिरासत में है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बता दिया गया है।

वाल्टर्स ने कहा कि हमारे विचार और प्रार्थना उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हैं। ट्रम्प विस्कॉन्सिन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विमान एयर फोर्स वन से वाशिंगटन लौट रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular