Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingनई ऑरेंज रंग की जर्सी में ऐसे नजर आए टीम इंडिया के...

नई ऑरेंज रंग की जर्सी में ऐसे नजर आए टीम इंडिया के धुरंधर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप-2019 के लिए 30 जून को इंग्‍लैंड के खिलाफ बर्मिघम के मैदान में उतरने वाली टीम इंडिया के धुरंधर नई ऑरेंज रंग की जर्सी में नजर आएंगे। टीम इंडिया ने शनिवार को पहली बार नई ऑरेंज रंग की जर्सी में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन फोटोज में कप्‍तान विराट कोहलीमहेंद्र सिंह धोनी हार्दिक पंडया सहित कई अन्य खिलाड़ी पहली बार टीम की नई नीली-नारंगी जर्सी पहने दिखाई दिए। आईसीसी ने भी अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्विटर हैंडल से नई ड्रेस में खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट की। आईसीसी ने जब पूछा कि आप इस किट के बारे में क्या सोचते हैं, तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार जवाब दिए।

आपको बता दें कि नई जर्सी के भगवा रंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके दबाव में बीसीसीआई ने रंग बदलने का यह निर्णय लियाहालांकि भाजपा ने इसे नकारा है। आईसीसी ने इन आरोपों पर कहा था कि कलर कॉम्बिनेशन उनकी तरफ से बीसीसीआई को भेजा गया था। भारतीय बोर्ड ने वही कॉम्बिनेशन चुना जो उन्हें उचित लगा। नई ड्रेस डिजाइन करने वाली कंपनी के मुताबिक इस साल वनडे की किट को युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह भारतीय टीम के निडर भाव को दिखाता है। बताया जा रहा है कि नई जर्सी खेल और खिलाड़ियों की आधुनिक जरूरतों और तेजतर्रार मूवमेंट को ध्‍यान में रखते हुए तैयार की गई है। 

ज्‍योतिषी का दावा : …तो पायलट या कल्‍ला बनेंगे सीएम और मार्च से पहले हो जाएंगे विधानसभा चुनाव!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular