








बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी में आई.टी.आई. सर्किल स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोचिंग अभिप्रेरणा केरियर इंस्टीट्यूट में 11वीं-12वीं/9वीं-10वीं फाउण्डेशन के नये बैच 27 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं। इसमें कम्पलीट स्कूल सिलेबस के साथ नीट व आई.आई.टी. का फाउण्डेशन कोर्स भी करवाया जाएगा।
संस्थान के डायरेक्टर व फिजिक्स गुरू एम.पी. सर ने बताया कि इन बच्चों में फिजिक्स वे खुद पढ़ाएंगे तथा टारगेट बैच की फैकल्टीज ही इन क्लासेज में पढ़ायेगी। जो छात्र12वीं के साथ ही नीट व जे.ई.ई. की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार अवसर है क्योंकि प्रथम 50 छात्रों को उनकी फीस में 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि गत वर्ष अभिप्रेरणा ने शानदार परिणाम देते हुए लगभग 40 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन करवाया था। इसके साथ 12वीं में भी यशश्री, वान्या, आशीष ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। अभिप्रेरणा गत 4 वर्षों से बोर्ड व कम्पीटीशन में शानदार परिणाम देता आया है। नीट व जे.ई.ई. की टेस्ट सीरीज भी प्रारंभ हो चुकी है। अधिक जानकारी जानकारी के लिए 8003026719, 9145828080, 9829146352 पर सम्पर्क कर सकते हैं।





