अभय इंडिया डेस्क. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) आगामी आठ जुलाई को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अप्रेल है। परीक्षा शुल्क सिंडिकेट, कैनरा या आईसीआईसीआई बैंकों की विभिन्न शाखाओं में चालान द्वारा जमा कराई जा सकेगी। डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करवाया जा सकता है। सीबीएसई की ओर से 25 अप्रैल से एक मई तक आवेदन में त्रुटि सुधारने का अवसर दिया जाएगा।
यूजीसी नेट के प्रश्न-पत्र इस बार तीन के बजाए दो होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में तीन के बजाए दो प्रश्न-पत्र ही होंगे। पहला पेपर सौ अंकों का होगा, जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि दूसरा पेपर दो सौ अंकों का होगा, इसमें सौ सवाल पूछे जाएंगे।
वर्गवार यह रहेगा शुल्क
यूजीसी नेट के लिए सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा का आवेदन शुल्क १००० रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पांच सौ रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 250 रुपये है। इस बार भी 100 विषयों में यूजीसी नेट देने का मौका मिलेगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले इससे जुड़े सभी दस्तावेज की डिजिटल कॉपी यानी फोटो अपने पास सुरक्षित कर लें।
-4 केबी से 40 केबी के बीच का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।
-4 केबी से 30 केबी के बीच के साइज का आपका हस्ताक्षर का फोटो होना चाहिए।
-ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद आपको शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन पूर्ण होने के बाद प्रिंटआउट जरूर निकालकर रख लें।
-ध्यान रखें कि आवेदन में कोई गलती न हो। इसके बाद भी अगर गलती हुई तो उसमें सुधार का आखिरी मौका मिलेगा।
-आवेदन करने से पहले अपना आधार नंबर जरूर याद रखें, इसके लिए बिना आवेदन नहीं कर पाएंगे।