Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेर…लो आ रही है नवरात्रि, फलाहार में ऐसे बनाएं साबूदाना वड़ा

…लो आ रही है नवरात्रि, फलाहार में ऐसे बनाएं साबूदाना वड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। सामग्री : 1/2 कप बारीक साबूदाना। 150 ग्राम पनीर। 1 छोटा चम्मच कुट्टू का आटा। 1 बड़ा चम्मच काजू। 2 साबुत लाल मिर्च। 2-3 हरी मिर्च। सैंधा नमक स्वादानुसार।और हरा धनिया। तलने के लिए तेल।

बनाने की विधि :

फलाहारी साबूदाना वड़ा (बड़ा) बनाने के लिए

सबसे पहले आप साबूदाने को दोतीन बार धोकर पानी में कम से कम एकदो घंटे भिगो कर रख दें।

हरा धनिया और हरी मिर्च बारीक काट लें।

लाल मिर्च, काजू के टुकड़े करें और पनीर मैश कर लें।

भीगे साबूदाने का पानी छानकर इसमें ऊपर दी हुई सामग्री अच्छी तरह मिला लें।

उपरोक्त मिश्रण को मनचाहा आकार देकर तल लें।

अब तैयार हुआ लज़ीज़ फलाहारी साबूदाना बड़ा हरी चटनी या रायते के साथ गरमागरम सर्व करें।

दिन में तपे, शुरू हुई ठंडी हवाएं, अब होगा ये बदलाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular