Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में पहली बार होगी राष्‍ट्रीय महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप

बीकानेर में पहली बार होगी राष्‍ट्रीय महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पायोनियर एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग की ओर से बीकानेर में पहली बार महिलाओं की राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन 13 से 19 दिसम्बर तक सार्दुल क्लब मैदान में करवाया जाएगा। पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के महिला विंग की अध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने यह जानकारी पत्रकारों को दी।

सुषमा बिस्सा ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्रिकेट विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है। एक ऐसा खेल जिसे आज भारत के हर शहर और गांव की गली, हर चौक, हर छोटे-बड़े मैदान में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक खेलते हैं, स्वस्थ रहते हैं और आनन्दित होते हैं। इस खेल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यह खेल महिलाओं के लिए भी रूचिकर बनता जा रहा है। इसलिए पायोनियर एडवेंचर सोसायटी महिलाओं की खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने, उन्हें तन-मन से चुस्त, दुरुस्त रखने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए महिलाओं के लिए नेशनल स्तर की महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप २०२४ का आयोजन करवाने जा रही है।

नरेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें दस टीमें भारत के अलग-अलग राज्यों से शामिल होंगी और दो टीमें बीकानेर की रहेंगी। सोसायटी की क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक आशा ओझा ने बताया कि यह बीकानेर शहर में पहली बार हो रहा है, जब महिलाएं भी रात के समय फ्लर्ड लाइट मैच खेलेंगी, वह भी नेशनल स्तर की, इस प्रतियोगिता की तैयारियां सोसायटी द्वारा जोर-शोर के साथ की जा रही है।

पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि सोसायटी एडवेंचर को लेकर अनेक आयोजन करवाती रहती है। लेकिन पिछले लम्बे समय से हमारा उद्देश्य महिलाओं का खेल के प्रति, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने का है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने महिला विंग की स्थापना कर अध्यक्ष सुषमा बिस्सा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। जिसे इन्होंने महिलाओं के हित में तुरंत स्वीकार करते हुए कार्ययोजना बनानी शुरु की। इसका परिणाम यह रहा कि हम जल्द ही बीकानेर के लिए एक बड़ा यादगार आयोजन कर इसकी शुरुआत कर रहे हैं। इसके बाद हमारा उद्देश्य अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ाना भी है, जो पारम्परिक भी हैं और जो लुप्त प्राय हो रहे हैं। उन खेलों के माध्यम से हमारी खेल धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

सदस्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 महिलाओं की, महिलाओं के लिए है। हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाऐं इस खेल को देखें, इसकी साक्षी बने, इसके माध्यम से वे स्वयं भी खेल की ओर आकृष्ट हों।

नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के निदेशक एवं पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के सदस्य रोहिताष बिस्सा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे जाएंगे और बाहर से आने वाली महिलाऐें बीकानेर से यादगार पल लेकर जाएं जो अविस्मरणीय हों, इसके लिए सोसायटी प्रयास कर रही है। इस संबंध में सोसायटी कार्य योजना बना रही है।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन बिरजु प्यारे, निशा पंचारिया, मेघा श्रीमाली, अर्चना, नेहा छंगाणी, वंदना, हिमांशी, प्रेरणा पारीक आदि उपस्थितजनों ने किया।

सफल संचालन के लिए महिला 
विंग का किया गठन

सोसायटी की महिला विंग अध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने बताया कि महिलाओं का खेल में ज्यादा से ज्यादा रुझान हो, इस उद्देश्य को लेकर सोसायटी निरन्तर काम करेगी। इसके लिए महिला विंग का गठन किया गया है। इसमें एडवोकेट सुमन शेखावत, सुमन छाजेड़, डॉ. आशु मलिक, सुहानी शर्मा, प्रेरणा पारीक, पूजा आचार्य जोशी, ईशा गुप्ता, आशा ओझा, प्रोमिला गौतम, सोनिका सैन, राजनन्दनी शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular