बीकानेर Abhayindia.com विद्युत क्षेत्र में MBC मॉडल के तहत हो रहे निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने बीकानेर जिले की तहसीलों श्रीडूंगरगढ़, जसरासर, नोखा, देशनोक, कोलायत, बज्जू, पूगल, छतरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर, महाजन में कार्य बहिष्कार के साथ अधीक्षण अभियंता बीकानेर आकर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जा सचिव के नाम ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय तक वाहन रैली निकालते हुए ज्ञापन दिया गया।
विरोध प्रदर्शन में संयुक्त संघर्ष समिति के संगठन राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ, प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक, जोधपुर विद्युत् कर्मचारी मजदूर संघ KMS, राजस्थान विद्युत लेखा कर्मचारी संघ, बिजली इंजीनियर एसोसिएशन, RSEB इंजीनियरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।