बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा द्वारा संपादित स्त्री विमर्श के विभिन्न आयामों को समाहित करती पुस्तक “युग युगीन नारी (इतिहास, साहित्य और संस्कृति के आइने में…)” का लोकार्पण समारोह 31 जनवरी को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में संपन्न होगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि सेंटर फॉर विमेंस स्ट्डीज व राजस्थानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह करेंगे व मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय की शिक्षाविद् डॉ. चयनिका उनियाल पंडा मंच की शोभा बढ़ाएंगी। संपादक मंडल में डॉ. सीमा शर्मा व डॉ. शशि वर्मा भी शामिल हैं।
गांधी का जीवन ही उनका दर्शन : डॉ. पंचारिया
इसके तुरंत बाद स्तरीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के बाहर से भी कई राज्यों के प्रतिभागी राजस्थानी में कवितापाठ करेंगे। प्रतियोगिता में वीर रस और महिला शक्ति आधारित रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।