Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरगांधी का जीवन ही उनका दर्शन : डॉ. पंचारिया

गांधी का जीवन ही उनका दर्शन : डॉ. पंचारिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महात्मा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी का जीवन ही उनका दर्शन था क्योंकि गांधी जीवन के सैद्वान्तिक व व्यावहारिक पक्ष में कोई भेद नही करते थे। गांधी सदैव करके देखने की शिक्षा देते थे। उनका मानना था कि जितना व्यक्ति नैतिक तौर पर सशक्त होगा उसका व्यक्तित्व उतना ही प्रखर व दृढ़ होगा।

महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरी शंकर व्यास ने इस अवसर पर कहा कि यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि गांधी भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के सबसे प्रभावी व्यक्तित्व थे। जिन्होंने हमें औपनिवेशिक बेडियों से मुक्त करवाया और इस मुक्त करवाने की प्रकिया में हमें जीवन संघर्षों का पाठ पढ़ा दिया। यह भी एक सुखद संयोग है कि शिक्षा पर बल देने वाले गांधी की 150वीं पुण्यतिथि वसंत पंचमी के अवसर पर है।

बीकानेर नगर निगम में महापौर के निर्देशों की नहीं हो रही पालना

विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के जन्मदिवस पर बिनानी कन्या महाविद्यालय की संगीत विभाग की छात्राओं ने राग बंसत के गीतों का सस्वर गायन कर माँ शारदे के प्रति अपनी भावाजंलि दी। ‘‘ऋतु वसन्त आयो सखी ….‘‘, ‘‘पिया आयी बसन्त बहार….‘‘ तथा धरती अंबर झूम रहे है चहु दिसि खुशियां छायी……‘‘ आदि गीतों ने श्रोताओं में वसन्त का समां बांध दिया।

बीकानेर : पीबीएम में बुजुर्गों को नहीं हो कोई परेशानी, इसलिए कलक्‍टर ने दिए ये निर्देश…

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरी शंकर व्यास ने माँ शारदे के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प-सुमन अर्पित करके छात्राओं को कहा कि वसन्त पंचमी माँ शारदे का जन्मदिवस है व ऋतु परिवर्तन का संकेत भी है। उन्होंने कहा कि मैं विद्या की देवी सरस्वती से यही प्रार्थना करूंगा कि व आपके जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन का बीजारोपण कर दें। प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने इस अवसर पर कहा कि माँ शारदे का आशीर्वाद सदैव आपके जीवन में बना रहें।

बीकानेर में आबकारी ने पकड़ा तस्करी की शराब से लदा ट्रक

दिल्‍ली के जामिया नगर में फायरिंग, एक युवक जख्‍मी, आरोपी को दबोचा…

कांग्रेस के एनयूआर में अब तक 4 लाख बेरोजगार रजिस्‍टर, मिस्‍ड कॉल के जरिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular