Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी- 2022, रक्त वीरों का हुआ सम्मान

बीकानेर में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी- 2022, रक्त वीरों का हुआ सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकाणा ब्लड सेवा समिति की ओर से श्रीगणेशम रिसोर्ट में आयोजित नेशनल अवॉर्ड सेरिमनी 2022 में करीब 1000 रक्त दाताओं और इस कार्य से जुड़ी संस्थाओं का सम्मान किया गया। समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने बताया कि संस्था की ओर से देश के लगभग सभी राज्यों में रक्तदान करने वाली करीब 120 संस्थाओं और उनसे जुड़े सदस्यों का सम्मान शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि यह सम्मान रक्तदाताओं का या ऐसा कार्य करने वाली संस्थाओं का नहीं बल्कि मेरा ऐसा मानना है कि यह सम्मान हमारा है जो हमें रक्तदाता का सम्मान करने योग्य समझा गया है।

समिति के मीडिया प्रभारी रविशंकर ओझा ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष समाजसेवी -भामाशाह महावीर रांका ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में  अनेक अवसर ऐसे आए जब रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट करने वालों की आवश्यकता महसूस हुई। उन्होंने कहा कि समिति के  इतने कम समय में रक्तदान संबंधी कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए कम ही कही जाएगी।

समारोह में लोटस डेयरी के अविनाश मोदी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, विंग्स अकैडमी के नरोत्तम स्वामी, सोमेश्वर, ज्ञानेश्वर स्वामी सहित गणमान्य जनों ने अपने संबोधन में रक्तवीरों की प्रशंसा कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने बताया कि रक्त वीर सम्मान समारोह में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, गुजरात और राजस्थान के जयपुर, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर,  सहित भारत के सभी राज्यों से आए संस्थानों के सदस्यों एवं रक्तवीरों का सम्मान डॉ. सुशील फलोदिया, डॉ. सी. एस. मोदी, डॉ .राधेश्याम नाई, डॉ. एल.सी बैद, डॉ. विनोद असवाल सहित अतिथि गणों ने किया। शहर अध्यक्ष मुकुंद ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित सर के निर्देशन में रक्तमित्र वैभव पणिया ने किया। संस्थान की ओर से आगंतुकों का आभार समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने माना। समिति के पदाधिकारी इन्द्र कुमार चाण्डक,  घनश्याम सारस्वत, भानुप्रकाश बोहरा, दीपक सारस्वत, चंचल शर्मा, सुमित शर्मा, रविशंकर ओझा, मुखराम जाखड़, प्रदीप सिंह रूपावत, गजेन्द्र सिंह दहिया, महेन्द्र सिंह बीका, राहुल ओझा, मयूर भुंड, गुणवर्धन सिंह बीका, आदित्य डोगरा, वीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, महिला विंग्स की रक्तमित्रा आशा पारीक, अंजली चाण्डक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी और पूजा मोहता आदि ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular