बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाकवि माघ महोत्सव 2018 की शृंंखला में राजस्थान संस्कृत अकादमी राजस्थान सरकार व सेंटर फॉर वूमन स्टडीज, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में ‘नारी तू नारायणी’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन 24-25 जनवरी को करवाया जाएगा।
सेंटर की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में अकादमी अध्यक्ष डॉ. जया दवे व संस्कृत शिक्षा जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. भास्कर श्रोत्रिय के अलावा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की प्रो. सरोज कौशल व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के क्षेत्रीय केंद्र भोपाल के डॉ. जी. एस. चौहान अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। संगोष्ठी में नारी के वैदिक काल से लेकर वर्तमान में शक्तिस्वरूपा व समर्पण की प्रतिमूर्ति आदि सभी रूपों पर देशभर से शोधपत्र पढ़े जाएंगे। समापन समारोह में संस्कृत महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ. रामगोपाल शर्मा, डॉ. चंचला पाठक व जयपुर से अंतरराष्ट्रीय आत्मरक्षा विशेषज्ञ ऋचा गौड़ मंच से अपने विचार व्यक्त करेंगी। कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान पांच अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
‘नारी तू नारायणी’ राष्ट्रीय संगोष्ठी बीकानेर में 24-25 को
- Advertisment -