








मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com पुलिस लाइन चौराहे पर गुरूवार की शाम बोलेरो गाड़ी चालक पर सरेराह हुई कातिलाना हमले की वारदात में सदर थाना पुलिस ने शहर के नामी क्रिकेट बुकी का भाई मोनू मोदी समेत हिस्ट्रीशीटर साजिद भुट्टा, सिकन्दर अली को नामजद किया है। हालांकि हमलेबाजी की असली वजह सामने नहीं आई, लेकिन हमला पीडि़त हैदर अली ने बताया कि आईपीएल सीजन के दौरान रैंज मुख्यालय की टीम ने बल्लभ गॉर्डन क्षेत्र में हाईटेक क्रिकेट बुकी प्रमोद खत्री को पकड़ा।
बताया जाता है कि प्रमोद मोदी और उसके भाई मोनू मोदी को संदेह कि क्रिकेट बुकी पकड़ाने में लोहा कारोबारी हैदर अली ने मुखबरी की थी, इसलिये मोनू मोदी हैदर अली को कई दिनों से धमकियां भी दे रहा था। यह भी पता चला है कि हैदर अली पर हमला करने के लिये मोनू मोदी और उसके बदमाश साथी पिछले काफी दिनों से पीछे लगे हुए थे। गुरूवार की शाम हैदर अली अपनी बोलेरो गाड़ी में जा रहा था, तभी हथियारों से लैस बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीनों बदमाशों ने गाड़ी रूकवाकर हैदर अली पर हमला बोल दिया।
हमलेबाजी की इस वारदात के दौरान मौके पर सनसनी सी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गये। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने मौके पर बुरी तरह घायल हैदर अली को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। देर रात सदर थाना पुलिस ने हैदर अली के पर्चा बयान पर मोनू मोदी, साजिद भुट्टा और सिकन्दर अली के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अबकी बार इस दिन से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन पड़ेगी जबरदस्त गर्मी
सब्जियों को लगी ‘गर्मी’, भावों में फलों से भी ऐसे निकली आगे….





