Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर में आपसी बोलचाल को लेकर युवक का मर्डर

बीकानेर में आपसी बोलचाल को लेकर युवक का मर्डर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के गांव दियातरा में बीकानेर के युवक की अज्ञात जनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक कसाइयों की बारी निवासी चांदरतन मोदी (40) पुत्र भतमाल मोदी के शव का पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए रास्ता जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विरोध प्रदर्शित करने वालों से समझाइश कर रही है।

घटनाक्रम के अनुसार चांदरतन मोदी दियातरा से करीब दो किलोमीटर दूर रामदेवरा यात्रियों के सेवा शिविर में शामिल था। मंगलवार देर रात एक सफेद गाड़ी पर सवार होकर आए तीन-चार युवकों ने सेवा शिविर में खाना खाया। इसके बाद जब वे गाड़ी लेकर रवाना होने लगे तो उनकी गाड़ी शिविर में पड़े बर्तनों से टकरा गई। इस पर चांदरतन की पत्नी ने गाड़ी में सवार युवकों को इसके लिए टोक दिया। इस दरम्यान चांदरतन की भी उनसे बोलचाल हो गई। थोड़ी देर में बोलचाल हाथा-पाई में बदल गई। इस दरम्यान आरोपियों ने चांदरतन को पीट-पीट कर अधमरा कर भाग गए। चांद को यहां पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular