Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरमूक‍बधिर खिलाड़ी भी दिखाए प्रतिभा, …इसलिए इस क्‍लब ने उठाया बीड़ा, अब खेल मैदान में...

मूक‍बधिर खिलाड़ी भी दिखाए प्रतिभा, …इसलिए इस क्‍लब ने उठाया बीड़ा, अब खेल मैदान में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मूकबधिर स्कूल के बच्‍चों को अब खेलकूद के लिए एक शानदार मैदान मिल गया है। बीछवाल के क्रिकेट ग्राउंड को रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के आर्थिक सहयोग से तैयार करवाया गया है। क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि स्‍कूल के पीटीआई संजय मारू के निर्देशन एवं बच्चों की मेहनत से यह कार्य सम्पन हुआ। ग्राउंड की पूर्ण सफाईक्रिकेट बाउंडरी एवं पिच निर्माण का कार्य करवाया गया है। इस का उद्देश्य यह था कि बच्चे बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हैंयदि यहां से कोई बच्चा आगे जाकर नाम रोशन करता है तो हमारे क्लब के लिए फक्र की बात होगी।

सबसे पहले रोटरी के अध्यक्ष संजय छींपाकोषाध्यक्ष सुनील सारडा ने पिच पर पहली गेंद खेल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर एव मूकबधिर स्कूल के बच्चों के साथ एक मैत्री मैच खेला गया। कार्यक्रम में शाला के प्रधानाचार्य अरविंद जी बिठू ने क्लब का आभार व्यक्त किया।

रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जोशीदेवेंद्र तंवरमुकुंद व्यासउमाकांत व्यासरोटरी मरुधरा से गोपाल अग्रवालशकील अहमदरोट्रेक्ट क्लब बीकानेर से विनय हर्षरोहित पचीसिया, आशीष गुप्तालविश शर्मासोमेश सोमाणीप्रवीण राठीगौरव मूंधड़ाशेखर पेड़ीवालमेहुल पुरोहितप्रशांत कल्लापिंटू राठीपुनीत मोहतादिलीप लखानीसोहन सिंह ,आशीष खत्री आदि मौजूद थे।

राजस्‍थान में मोदी पर बरसे राहुल, बोले- उन्‍होंने अंबानी के खाते में करोड़ों रुपए डाले, मैं आपके खाते में…

कमाल का है ये बल्‍लेबाज, 25 गेंदों में ठोका सैकड़ा, 6 गेंद में 6 छक्‍के…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular